दी ऑक्सफोर्ड हायर सेकेण्डरी स्कूल सीहोर में टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की प्राचार्या डॉ. बीना जे. कुरियन तथा समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।
इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्देश्य शिक्षकों को नई शिक्षा प्रणाली से अवगत कराना, शिक्षकों की शिक्षण प्रणाली प्रभावशाली बनाने, मानसिक रूप से स्वयं को शांत रखना, बच्चों के प्रति किस तरह व्यवहार किया जाए तथा किन-किन तरीकों से कक्षा में शिक्षा को या विषय को प्रभावी बनाया जाए ? इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए क्लासरूम मेनेजमेंट पर भी जोर दिया गया। साथ ही शिक्षा में किस तरह डिजीटलाईजेशन को बढ़ावा दिया जाए, नई पीढ़ी को किस तरह से पढ़ाया जाए इन सभी पर विचार विमर्श किया गया। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा ही इन बिंदुओं को समझाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षिका लक्ष्मी राठौर द्वारा स्वागत भाषण करते हुए विद्यालय प्राचार्या डॉ. बीना जे. कुरियन द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराते हुए नए शिक्षकों को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात् सभी शिक्षकों ने अपना-अपना परिचय दिया।
शिक्षिका स्मृति चौहान द्वारा आत्मप्रबंधन एवं विकास, मोनिका तिलवानी ने कक्षा प्रबंधन और नई शिक्षा नीति से अवगत कराया। शिक्षिका बूसी रोबी द्वारा शिक्षकों को मानसिक रूप से किस तरह शांत रहना है और किस प्रकार बच्चों को बेहतर शिक्षा देना है, इन बिंदुओं पर चर्चा की।
सभी शिक्षकों ने अपने-अपने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से अपनी-अपनी शंकाओं का समाधान किया। साथ ही विभिन्न प्रकार की गतिविधियां भी करायी गयी।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका आफरीन बानो एवं आभार व्यक्त ज्योति डिसोरिया द्वारा किया गया।
संस्था अध्यक्ष जॉली कुरियन एवं प्राचार्या डॉ. बीना जे. कुरियन द्वारा सभी शिक्षकों को आगामी शैक्षणिक सत्र हेतु शुभकामनाएं दी।