इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य मुख्यालय से जिला संगठक स्काउट राजेश मेवाड़ा एवं प्राचार्य व जिला सहायक गाईड कमिश्नर डॉ. बीना जे कुरियन, जिला संगठक गाईड विभा शुक्ला ने ध्वजारोहण किया।
स्वागत भाषण कक्षा 12वी की छात्रा मुबसिरा खान द्वारा दिया गया। मुख्य अतिथि को बैज लगाकर बच्चों द्वारा स्वागत किया गया।
इसी क्रम में माननीय कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर व नवागत जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर को विद्यालय के स्काउट गाईड यशराज कचनेरिया, सौम्या राठौर, मानसी यादव, अभिनेष मालवीय, सिद्धार्थ कसोटिया, जयंत मंगरोलिया ने बैज लगाया। साथ ही अनुज गौर, स्वतंत्र काशिव, यशराज कचनेरिया, जयदीप शर्मा, काव्य जाटव ने विद्यालय में आए हुए पालकगण को बैज लगाया।
इस अवसर पर डॉ. बीना जे कुरियन ने स्काउट गाईड का महत्व बताते हुए कहा कि मानव सेवा के लिए अपने कर्तव्य को सक्रिय रूप से निभाना ही हमारा परम धर्म है। स्काउट गाईड स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय में 3 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई जाएंगी। इस अवसर पर जिला संगठक स्काउट राजेश मेवाड़ा, प्राचार्य व जिला सहायक गाईड कमिश्नर डॉ. बीना जे कुरियन, जिला संगठक गाईड विभा शुक्ला, आइसक धन्यवाद समस्त स्टॉफ, कब बुलबुल, स्काउट गाईड नीव सक्सेना, अक्षांश कुशवाह आदि उपस्थित रहे।