Author: oxford
Felicitation Ceremony
“Mr. Jimmy James & Mrs. Rani James” (Dino James’s Achievement)
Drug De-Addiction Awareness Programm
दी आक्सफोर्ड हा.से. स्कूल में महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर ‘‘मद्य निषेध सप्ताह‘‘ के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गयी।
प्राचार्य डाॅ. बीना जे. कुरियन ने नशामुक्त अभियान के अंतर्गत विद्यालय में होने वाली गतिविधियों के बारे में बताते हुए कहा कि बच्चों को नशा नही करने के बारे में मार्गदर्शन देते हुए बताया कि लोगों को समझाएं कि नशा नाश की जड़ है। सभी बच्चे इसके लिए प्रयास करें और अपने परिवार को नशामुक्त कर एक खुशहाल परिवार बनाए।
पहले दिन विद्यालय में भाषण, दूसरे दिवस श्लोगन एवं कविता, तीसरे दिवस नुक्कड़ नाटक, चैथे दिवस गीत संगीत, पांचवे दिवस नशामुक्त कार्यशाला, प्रदर्शनी, शपथ का आयोजन किया गया।
शिक्षिका मोनिका एवं श्वेता के मार्गदर्शन में स्काउट गाइड के विद्यार्थियों ने ग्राम मुरली में तथा कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों ने ग्राम पचामा में नुक्कड़ नाटक किया।
नशामुक्त अभियान अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें काउंसलर बूसी राॅबी द्वारा विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से आगाह किया।
विद्यालय में नशे के दुष्परिणामों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगायी। जिसको देखकर अभिभावकों काफी उत्साहित हुए एवं विद्यार्थियों के कार्यों की सराहना की।
Speaking Activity
Republic Day Celebration 2024
शहर के मंडी स्थित पुलिस परेड मैदान पर 26 जनवरी के मौके पर दी आक्सफोर्ड स्कूल के विद्यार्थियों केे रंगारंग प्रस्तुति तथा ब्रास बैण्ड गु्रप के शानदार प्रदर्शन पर सम्मानित हुए।
विद्यालय के ग्रुप द्वारा शहीद भगतसिंह की जीवनी पर आधारित काकोरी कांड व जलियावाला बाग पर आधारित देशभक्ति नृत्य की प्रस्तुति देकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर मान. श्री करणसिंह वर्मा, राजस्व मंत्री, मान. कलेक्टर महोदय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय ग्रुप को द्वितीय स्थान प्राप्त करने साथ ही ब्रास बैण्ड गु्रप के शानदार प्रदर्शन पर शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर आक्सफोर्ड स्कूल में प्राचार्या डाॅ. बीना जे. कुरियन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक देशभक्तिपूर्ण नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।
उक्त उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष एड. जाॅली कुरियन, प्राचार्य डाॅ. बीना जे. कुरियन एवं समस्त शिक्षकगण व विद्यार्थियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उक्त कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार शामिल रहा।
Farewell 2023-24
“The Titans of Tomorrow”