स्थानीय विद्यालय दि आक्सफोर्ड उ.मा.वि. सीहोर के कक्षा 12वीं के 128 व कक्षा 10वीं के 94 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम अव्वल रहा। कक्षा 12वीं में 87 विद्यार्थियों व कक्षा 10वीं में 59 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की।
कक्षा 12वीं में गणित समूह में 94.4% अंक प्राप्त कर ललित वर्मा ने प्रथम, 92% अंक प्राप्त कर वेदांश चांडक ने द्वितीय तथा 83% अंक प्राप्त कर नुपूर बाथम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान समूह में 85% अंक प्राप्त कर सुहानी राठौर ने प्रथम, 84% अंक प्राप्त कर रूचि सिंह ने द्वितीय तथा 82% अंक प्राप्त कर अनुष्का झा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य समूह में 94.4% अंक प्राप्त कर श्रद्धा मेवाड़ा ने प्रथम, 93% अंक प्राप्त कर सुहानी मेवाडा ने द्वितीय तथा 91% अंक प्राप्त कर निकिता कुशवाह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला समूह में 92% अंक प्राप्त कर खुशी भावसार ने प्रथम, 90% अंक प्राप्त कर आयुषी परमार ने द्वितीय तथा 76% अंक प्राप्त कर प्रियांशी अहिरवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार कक्षा 10वीं में 96% अंक प्राप्त कर आदित्य शर्मा ने प्रथम, 95% अंक प्राप्त कर मुबास्सिरा खान ने द्वितीय और 94% अंक प्राप्त कर अर्पित राठौर तृतीय स्थान पर रहे।
श्रद्धा मेवाड़ा ने स्टेट की प्रावीण्य सूची में नवा स्थान प्राप्त किया है तथा जिले की प्रावीण्य सूची में खुशी भावसार ने दूसरा व ललित वर्मा ने चौथा स्थान प्राप्त किया है।
मेवाड़ा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ विद्यालय प्राचार्या डॉ. बीना जे. कुरियन जॉली सर व सभी शिक्षकों को दिया है।
प्राचार्या ने बताया कि श्रद्धा मेवाड़ा हिन्दी माध्यम से इस विद्यालय में कक्षा 7वीं में प्रवेश लिया था तथा विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन में निरंतर अव्वल आती रही है।
विद्यार्थियों की उक्त उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर यूयू भिड़े, बीईओ राजेन्द्र मालवीय, बी.आर.सी. सुरेश गुप्ता, संकुल प्राचार्य नीलेश सक्सैना, संस्था अध्यक्ष जॉली कुरियन, प्राचार्या डॉ. बीना जे कुरियन तथा समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए आक्सफोर्ड स्कूल ने इस वर्ष भी बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च सफलता प्राप्त की, इसके पीछे ईश्वरीय कृपा के साथ ही मजबूत इरादे और दृढ़ संकल्प रहा। उन्होनें विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Category: Uncategorized
दि आक्सफोर्ड विद्यालय का हाईस्कूल व हायर सेकेण्ड्री का परीक्षा परिणाम अव्वल रहा
दी ऑक्सफोर्ड हायर सेकेण्डरी स्कूल सीहोर में विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के लिए पॉक्सो एक्ट (प्रिवेंशन आफ चाइल्ड फ्राम सेक्सुअल अफेंस एक्ट) पर सेमिनार का आयोजन किया।
दी ऑक्सफोर्ड हायर सेकेण्डरी स्कूल सीहोर में विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के लिए पॉक्सो एक्ट (प्रिवेंशन आफ चाइल्ड फ्राम सेक्सुअल अफेंस एक्ट) पर सेमिनार का आयोजन किया। पॉक्सो एक्ट, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को चाहे वह लड़का हो या लड़की, शारीरिक उत्पीडऩ, लैंगिग अपराध में न्याय दिलाता है।
सेमिनार में बूसी रॉबी ने इस एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बच्चों को वीडियो एवं गुड़िया के माध्यम से गुड टच और बैड टच के बारे में बताया और यह भी बताया कि शरीर के किन हिस्सों पर किसी को छूने नही देना चाहिए। वर्तमान परिवेश में अत्यधिक करीबी व्यक्ति या रिश्तेदारों द्वारा भी बच्चों का लैंगिंग शोषण किया जाता है। अत: बच्चों को यह समझना चाहिए कि परिचित या रिश्तेदार द्वारा उन्हें बेड टच तो नही किया जा रहा है। यदि ऐसा होता है तो बच्चों को निडर होकर मम्मी पापा को यह बात बताना चाहिए।
बच्चों ने गुड टच बेड टच के बारे बहुत ध्यान से समझा तथा अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी।
सेमिनार को श्रीमती बूसी रॉबी ने संबोधित किया। जोकि बेथेल फॉर रिफ्यूजी वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्षा होने के साथ साथ जिला समन्वयक, क्योर इंटरनेशनल इंडिया एवं वाईएमसीए मध्य भारत क्षेत्र की उपाध्यक्षा भी हैं।
कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष जॉली कुरियन, प्राचार्य डॉ. बीना जे. कुरियन एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।