बुशरा ने खेलो इण्डिया प्रतियोगिता में जीता 3 हजार मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक

मध्य प्रदेश की उभरती हुई धाविका बुशरा खान ने शनिवार को भोपाल में आयोजित खेलो इंडिया प्रतियोगिता के 3000 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक हासिल किया। बुशरा ने यह रेस 10.04.29 मिनट में पूरी की। बुशरा ने इससे पहले शुक्रवार को 1500 मीटर स्पर्धा में भी रजत पदक जीता था।

सीहोर की बुशरा खान ने खेलो इंडिया गेम्स में लगातार पहले दिन रजत व अगले ही दिन स्वर्ण पदक जीतकर अपनी क्षमताओं के साथ बेटियों की ताकत का अहसास भी कराकर बता दिया कि बेटियां भी बेटों से कम नहीं है। अपने शहर में उड़नपरी के नाम से मशहूर बुशरा ने वर्ष 2019 के नेशनल जूनियर एथलीट चैंपियनशिप के इस इवेंट में 4 मिनट 53 सेकंड में स्वर्ण जीतकर म.प्र. के लिए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था।

कई नेशनल पदक जीत चुकी बुशरा ने बताया कि पिता के निधन के बाद मैं बिलकुल टूट चुकी थी लेकिन परिवार और कोच एसके प्रसाद व मेरे द ऑक्सफोर्ड स्कूल के संस्थापक जॉली कुरियन व प्राचार्य डॉ. बीना जे. कुरियन के लगातार मनोबल बढ़ाने के प्रयास के बाद यह सफलता आज मिली हैं, उन्होंने कहा कि मैं अपना यह पदक अपने पिता को समर्पित करती हूँ। क्योंकि आज मैं इस मुकाम पर उनको ही बदलत आई है। भले ही आज दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी बताई गई बातें मुझे हौसला देती हैं।
बता दें कि पिछले साल मई माह में बुसरा एक टूर्नामेंट में फ्रांस जाने वाली थे लेकिन उन्हें वीजा नहीं मिल पाया और उसी समय उनके पिता का एक हादसे में निधन हो गया तो उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। लेकिन बुसरा न केवल उस सदमे से बाहर आईं बल्कि उन्होंने अपने इस खेल मैं पूरी ताकत लगा दी।

बुशरा की उक्त उपलब्धि पर विद्यालय अध्यक्ष एड. जोली कुरियन एवं प्राचार्य डॉ बीना जे. कुरियन तथा समस्त शिक्षक ने बधाई दी।

मद्य निषेध संकल्प दिवस पर आयोजित रैली में स्कूल के बैण्ड दल की सहभागिता

गणतंत्र दिवस पर आक्सफोर्ड स्कूल ने प्राप्त किया प्रथम पुरूस्कार

शहर के मंडी स्थित पुलिस परेड मैदान पर 26 जनवरी के मौके पर दी आक्सफोर्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर तथा ब्रास बैण्ड गु्रप ने शानदार मार्चपास्ट एवं प्रदर्शन कर यहां पर मौजूद हजारों लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर प्रथम पुरूस्कार प्राप्त किया।
वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर आक्सफोर्ड स्कूल में प्राचार्या डॉ. बीना जे. कुरियन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक देशभक्तिपूर्ण नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।
पुलिस लाईन मण्डी में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि माननीय कलेक्टर सीहोर श्री प्रवीण सिंह, माननीय पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी ने स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा शानदान देशभक्ति नृत्य की प्रस्तुति देने पर प्रथम पुस्कार, ब्रास बैण्ड गु्रप के शानदार मार्चपास्ट एवं प्रदर्शन करने पर प्रथम पुरूस्कार प्रदान किया गया। साथ ही हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2022 की प्रावीण्य सूची में वाणिज्य समूह में इस विद्यालय की छात्रा श्रद्धा मेवाडा द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा रू. 10,000 के पारितोषिक मिलने पर तथा इंटरनेशनल प्लेयर बुशरा खान को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
उक्त उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष एड. जॉली कुरियन, प्राचार्य डॉ. बीना जे. कुरियन एवं समस्त शिक्षकगण व विद्यार्थियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

दी ऑक्सफोर्ड विद्यालय में युवा दिवस मनाया गया

दी ऑक्सफोर्ड हा.से. स्कूल सीहोर में स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर विद्यालय में फैंसी ड्रेस व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नन्हे मुन्ने बच्चे स्वामी विवेकानंद जी की वेशभूषा में उपस्थित रहे। कक्षा नर्सरी की छात्रा लितीशा ने स्वामी जी का प्रसिद्ध स्लोगन ‘उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए।’ कंठस्थ कर सभी विद्यार्थियों को सुनाया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. बीना जे. कुरियन ने विद्यार्थियों को बताया कि 12 जनवरी 1863 में जन्मे नरेंद्रनाथ दत्ता यानि स्वामी विवेकानंद की जन्म-दिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर वर्ष 1984 से हर साल मनाया जा रहा है। स्वामी विवेकानंद का पूरा जीवन और उनके किए गए कार्य आज भी युवाओं के लिए प्रेरणादायक हैं। महज 39 वर्ष का जीवन जीने वाले स्वामी विवेकानंद का पूरी जिंदगी आज के छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने वाली है। स्वामी विवेकानंद का मानना था कि हर युवा राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे सकता है। वे युवाओं से कहते थे कि अपनी आरामदायक (कंफर्ट जोन) से बाहर निकलो और अपने उद्देश्यों की प्राप्त के लिए प्रयास करके उसे प्राप्त करो।

संस्था अध्यक्ष एड. जॉली कुरियन ने सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन आफरीन बानो द्वारा किया गया।

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष जॉली कुरियन, प्राचार्य डॉ. बीना जे. कुरियन, समस्त अध्यापकगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री कप में ऑक्सफोर्ड विद्यालय के विद्यार्थी ने पाया प्रथम स्थान

ऑक्सफोर्ड विद्यालय के स्काउट गाईड का हाईक भ्रमण एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

शहर के आक्सफोर्ड हा.से. स्कूल सीहोर के सुभाष दल के कब-बुलबुल एवं स्काउट गाईड दल का ग्राम जहांगीरपुरा में हाईक भ्रमण एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
स्काउट गाइड दल को प्राचार्य व जिला सहायक गाईड कमिश्नर डॉ. बीना जे कुरियन व जिला संगठक गाईड विभा शुक्ला ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जहांगीरपुरा में पूर्व सरपंच हेमराजसिंह सूर्यवंशी, पालक भागीरथप्रसाद शिन्दे, एवं हरीचरण रैकवाल के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया।
डॉ. बीना जे कुरियन ने अपने स्काउट गाईड को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र को समाज में रहते हुए व्यक्तियों के लिए हितसेवा कार्य निःस्वार्थ करना चाहिए।
प्रशिक्षण शिविर में स्काउट मास्टर सुनील शुक्ला एवं जिला संगठक गाईड विभा शुक्ला द्वारा स्काउट गाईड को विभिन्न प्रशिक्षणो के साथ आपातकालीन चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया गया। स्काउट, गाईड, कब-बुलबुल द्वारा सुदाना पशु आहार सयंत्र का अध्ययन भ्रमण भी किया।
उक्त प्रशिक्षण में स्काउट गाईड ने सहभागिता की।

ऑक्सफोर्ड विद्यालय सीहोर में यातायात सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का एंव संकल्प नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सीहोर। शहर के आक्सफोर्ड हा.से. स्कूल सीहोर में 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक तीन दिवसीय यातायात सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका 9 दिसंबर को समापन समारोह मनाया गया। इस कार्यक्रम के संयुक्त तत्वाधान में संकल्प नशा मुक्ति केंद्र की ओर से जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथियों का स्वागत किया गया। बैंड दल के माध्यम से गार्ड ऑफ आनर दिया गया।
प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी, विशेष अतिथि टी आई श्री नलिन बुधौलिया एंव संकल्प नशा मुक्ति केंद्र व वुद्धाश्रम के संचालक श्री राहुल सिंह तथा स्वंय सेवी रूपी सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक श्री संदीप सिंह, संकल्प नशा मुक्ति केंद्र व वुद्धाश्रम के प्रबंधक श्री राकेश शर्मा, सीहोर पत्रकार मनोज दीक्षित ऑक्सफोर्ड स्कूल की प्राचार्या डॉ बीना जे. कुरियन और संचालक जॉली कुरियन उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सबसे पहले बच्चों के द्वारा स्वागत गीत गाया गया। इसके पश्चात सभी अतिथियां को जॉली कुरियन व बीना कुरियन द्वारा पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया गया। इस मौके पर स्कूल के संचालक श्री जॉली कुरियन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा बच्चों से कहा कि ट्रेफिक नियमों का पालन करना ज़रूरी है। बहुत से बच्चे अपनी ज़िंदगी असुरक्षित ड्राइविंग के कारण खो देते है। आप ऐसा न करें।
कार्यक्रम में स्कूल के नन्हें नन्हें छात्रों द्वारा गीत ‘यह छोटे छोटे रूल इनको न जाना भूल’ पर सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन हेतु नृत्य प्रस्तुत किया गया। साथ ही विधार्थियों द्वारा ट्रेफिक के चिह्नों को समझाने के लिए एक ड्रामा पेश किया गया। बच्चों ने अंगविक्षेप के द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलीस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी ने स्कूल के सभी स्टॉफ एंव विधार्थियों को बधाई दी कि उन्होने कम समय मे ये प्रोग्राम रोचक बनाने के लिए बच्चों द्वारा प्रदर्शन करवाया गया। साथ ही यह भी कहा कि जिंदगी अनमोल है इसकी महत्ता को समझें और गाड़ी चलाते समय स्पीड कम रखें ताकि कोई पत्थर या अनावश्यक चीज़ सामने आने पर आप कंट्रोल कर सकें। ड्रिंक के बाद ड्राईव नहीं करना चाहिए।
प्रोग्राम में उपस्थित संकल्प नशा मुक्ति केंद्र व वृद्धाश्रम के संचालक राहुल सिंह ने कहा कि स्कूल की प्राचार्या स्कूल के बच्चों के लिए माँ की पूर्ति करती हैं। उन्होंने सभी को बधाई देते हुये कहा कि आप सभी माता पिता एंव गुरू का अनुसरण करें। साथ ही छोटे बच्चे साइकिल का उपयोग करें ताकि वह शारिरिक रूप से दृढ़ बनें।
सभी अतिथियों को मोमेंटो भेंट कर आभार व्यक्त किया गया तथा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम एंव संकल्प नशा मुक्ति केंद्र द्वारा स्कूल के संचालक जॉली कुरियन सर को भी मोमेंटो पेश किया गया।
कार्यक्रम के अंत में शिक्षिका अंकिता यादव द्वारा आभार व्यक्त किया गया तथा संचालक शिक्षिका आफरीन बानो द्वारा दिया गया।

Home Guard Annual Day

ऑक्सफोर्ड विद्यालय की आलिया मैराथन दोड़ में आयी प्रथम

शहर के आक्सफोर्ड हा.से. स्कूल की छात्रा आलिया खान गौरी ने सीहोर गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित रन फॉर सीहोर मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दिनांक 28.11.2022 को सीहोर गौरव दिवस के अवसर पर मैराथन के तहत रन फॉर सीहोर आवासीय खेलकूद संस्थान भोपाल नाका से सीहोर टाकिज चौराहा तक आयोजित की गयी। मैराथन को नगरपालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर एवं सीएमओ योगेन्द्र पटेल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
उक्त दौड़ में दी आक्सफोर्ड विद्यालय की कक्षा 7वीं की छात्रा आलिया खान गौरी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
उक्त उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी संजय तोमर, संस्था अध्यक्ष एड. जॉली कुरियन, प्राचार्या डॉ. बीना जे कुरियन, क्रीडा शिक्षक आइसेक धन्यवाद सहित विद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं खेलप्रेमी बन्धुओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

Educational Tour