राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता में ऑक्सफोर्ड विद्यालय के विद्यार्थी करेगें भोपाल संभाग का प्रतिनिधित्व

सीहोर। शहर के आक्सफोर्ड हा.से. स्कूल के छात्र नितेश यादव एवं ईशा पटेल स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा आयोजित जिलास्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर, राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में भोपाल संभाग का प्रतिनिधित्व करने हेतु चयनित हुए। विगत दिनों टी.टी. नगर स्टेडियम, भोपाल में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में ऑक्सफोर्ड विद्यालय कक्षा 11 के छात्र नितेश यादव ने 100 मी. एवं 200 मी. दौड़ में प्रथम एवं कक्षा 7वीं की छात्रा ईशा पटेल ने 400 मी. एवं 600 मी. दौड़ में प्रथम एवं 200 मी. दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया है। नितेश यादव व ईशा पटेल स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भोपाल संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उक्त उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी संजय तोमर, जिला खेल अधिकारी भरतलाल शर्मा, संस्था अध्यक्ष एड. जॉली कुरियन, प्राचार्या डॉ. बीना जे कुरियन, क्रीडा शिक्षक आइसेक धन्यवाद सहित विद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं खेलप्रेमी बन्धुओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

Children’s Day Celebration

ऑक्सफोर्ड स्कूल में मनाया गया स्काउट गाईड स्थापना दिवस

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य मुख्यालय से जिला संगठक स्काउट राजेश मेवाड़ा एवं प्राचार्य व जिला सहायक गाईड कमिश्नर डॉ. बीना जे कुरियन, जिला संगठक गाईड विभा शुक्ला ने ध्वजारोहण किया।

स्वागत भाषण कक्षा 12वी की छात्रा मुबसिरा खान द्वारा दिया गया। मुख्य अतिथि को बैज लगाकर बच्चों द्वारा स्वागत किया गया।

इसी क्रम में माननीय कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर व नवागत जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर को विद्यालय के स्काउट गाईड यशराज कचनेरिया, सौम्या राठौर, मानसी यादव, अभिनेष मालवीय, सिद्धार्थ कसोटिया, जयंत मंगरोलिया ने बैज लगाया। साथ ही अनुज गौर, स्वतंत्र काशिव, यशराज कचनेरिया, जयदीप शर्मा, काव्य जाटव ने विद्यालय में आए हुए पालकगण को बैज लगाया।

इस अवसर पर डॉ. बीना जे कुरियन ने स्काउट गाईड का महत्व बताते हुए कहा कि मानव सेवा के लिए अपने कर्तव्य को सक्रिय रूप से निभाना ही हमारा परम धर्म है। स्काउट गाईड स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय में 3 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई जाएंगी। इस अवसर पर जिला संगठक स्काउट राजेश मेवाड़ा, प्राचार्य व जिला सहायक गाईड कमिश्नर डॉ. बीना जे कुरियन, जिला संगठक गाईड विभा शुक्ला, आइसक धन्यवाद समस्त स्टॉफ, कब बुलबुल, स्काउट गाईड नीव सक्सेना, अक्षांश कुशवाह आदि उपस्थित रहे।

ऑक्सफोर्ड के विद्यार्थियों का आईआईआईटी और एमबीबीएस में चयन

Foundation Day Celebration of 7 States

ऑक्सफोर्ड स्कूल सीहोर में म.प्र. का 67वां स्थापना दिवस मनाया गया। साथ ही 1 नवंबर को गठित अन्य 6 राज्यों का भी स्थापना दिवस मनाकर अनेकता मे एकता का उदाहरण पेश किया।

         मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक, केरला, छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश की वेशभूषा और राज्यों की संस्कृति का श्रेष्ठ प्रदर्शन अपने भाषण में किया। नर्सरी से बारहवी तक के छात्रों ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

         इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष एड. जोली कुरियन एवं प्राचार्य डॉ बीना जे. कुरियन ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। विभिन्न राज्यों की विशेषता के साथ अपने जीवन की पवित्रता का परिचय देते हुए मानव सेवा से ‘सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्ता हमारा’ एवं ‘हम सब भारतीय हैं’ की पहचान कराने के लिए मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का संचालन राज वर्मा एवं मुबसिरा खान, ने किया। इस अवसर पर समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Essay & Painting Competition Conducted by Union Bank

निबंध लेखन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

सीहोर। स्थानीय दी ऑक्सफोर्ड हा.से. स्कूल सीहोर में यूनियन बैंक सीहोर द्वारा निबंध लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यूनियन बैंक द्वारा सतर्कता-जागरूकता अभियान अंतर्गत ‘‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत, विकास भारत‘‘ विषय पर उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुषा उचारिया, द्वितीय स्थान भव्यता परमार तथा तृतीय स्थान सार्थक राठौर ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सौरव कुमार झा, द्वितीय स्थान शिवानी मेवाडा, तृतीय स्थान श्वेता पाटीदार ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्रीमती बिदुला हरने, शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक, विद्यालय अध्यक्ष एड. जॉली कुरियन, प्राचार्या डॉ. बीना जे कुरियन, सुश्री कल्पना राय, समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

Participation in the opening ceremony of State Level Sports Competition

Gandhi Jayanti

CM Award

Medical Health Checkup