दी ऑक्सफोर्ड हा.से. स्कूल सीहोर में स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय में फैंसी ड्रेस व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नन्हे मुन्ने बच्चे स्वामी विवेकानंद जी की वेशभूषा में उपस्थित रहे। कक्षा नर्सरी की छात्रा लितीशा ने स्वामी जी का प्रसिद्ध स्लोगन ‘उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए।’ कंठस्थ कर सभी विद्यार्थियों को सुनाया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. बीना जे. कुरियन ने विद्यार्थियों को बताया कि 12 जनवरी 1863 में जन्मे नरेंद्रनाथ दत्ता यानि स्वामी विवेकानंद की जन्म-दिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर वर्ष 1984 से हर साल मनाया जा रहा है। स्वामी विवेकानंद का पूरा जीवन और उनके किए गए कार्य आज भी युवाओं के लिए प्रेरणादायक हैं। महज 39 वर्ष का जीवन जीने वाले स्वामी विवेकानंद का पूरी जिंदगी आज के छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने वाली है। स्वामी विवेकानंद का मानना था कि हर युवा राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे सकता है। वे युवाओं से कहते थे कि अपनी आरामदायक (कंफर्ट जोन) से बाहर निकलो और अपने उद्देश्यों की प्राप्त के लिए प्रयास करके उसे प्राप्त करो।
संस्था अध्यक्ष एड. जॉली कुरियन ने सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन आफरीन बानो द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष जॉली कुरियन, प्राचार्य डॉ. बीना जे. कुरियन, समस्त अध्यापकगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।