बुशरा ने खेलो इण्डिया प्रतियोगिता में जीता 3 हजार मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक

मध्य प्रदेश की उभरती हुई धाविका बुशरा खान ने शनिवार को भोपाल में आयोजित खेलो इंडिया प्रतियोगिता के 3000 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक हासिल किया। बुशरा ने यह रेस 10.04.29 मिनट में पूरी की। बुशरा ने इससे पहले शुक्रवार को 1500 मीटर स्पर्धा में भी रजत पदक जीता था।

सीहोर की बुशरा खान ने खेलो इंडिया गेम्स में लगातार पहले दिन रजत व अगले ही दिन स्वर्ण पदक जीतकर अपनी क्षमताओं के साथ बेटियों की ताकत का अहसास भी कराकर बता दिया कि बेटियां भी बेटों से कम नहीं है। अपने शहर में उड़नपरी के नाम से मशहूर बुशरा ने वर्ष 2019 के नेशनल जूनियर एथलीट चैंपियनशिप के इस इवेंट में 4 मिनट 53 सेकंड में स्वर्ण जीतकर म.प्र. के लिए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था।

कई नेशनल पदक जीत चुकी बुशरा ने बताया कि पिता के निधन के बाद मैं बिलकुल टूट चुकी थी लेकिन परिवार और कोच एसके प्रसाद व मेरे द ऑक्सफोर्ड स्कूल के संस्थापक जॉली कुरियन व प्राचार्य डॉ. बीना जे. कुरियन के लगातार मनोबल बढ़ाने के प्रयास के बाद यह सफलता आज मिली हैं, उन्होंने कहा कि मैं अपना यह पदक अपने पिता को समर्पित करती हूँ। क्योंकि आज मैं इस मुकाम पर उनको ही बदलत आई है। भले ही आज दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी बताई गई बातें मुझे हौसला देती हैं।
बता दें कि पिछले साल मई माह में बुसरा एक टूर्नामेंट में फ्रांस जाने वाली थे लेकिन उन्हें वीजा नहीं मिल पाया और उसी समय उनके पिता का एक हादसे में निधन हो गया तो उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। लेकिन बुसरा न केवल उस सदमे से बाहर आईं बल्कि उन्होंने अपने इस खेल मैं पूरी ताकत लगा दी।

बुशरा की उक्त उपलब्धि पर विद्यालय अध्यक्ष एड. जोली कुरियन एवं प्राचार्य डॉ बीना जे. कुरियन तथा समस्त शिक्षक ने बधाई दी।

मद्य निषेध संकल्प दिवस पर आयोजित रैली में स्कूल के बैण्ड दल की सहभागिता

गणतंत्र दिवस पर आक्सफोर्ड स्कूल ने प्राप्त किया प्रथम पुरूस्कार

शहर के मंडी स्थित पुलिस परेड मैदान पर 26 जनवरी के मौके पर दी आक्सफोर्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर तथा ब्रास बैण्ड गु्रप ने शानदार मार्चपास्ट एवं प्रदर्शन कर यहां पर मौजूद हजारों लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर प्रथम पुरूस्कार प्राप्त किया।
वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर आक्सफोर्ड स्कूल में प्राचार्या डॉ. बीना जे. कुरियन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक देशभक्तिपूर्ण नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।
पुलिस लाईन मण्डी में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि माननीय कलेक्टर सीहोर श्री प्रवीण सिंह, माननीय पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी ने स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा शानदान देशभक्ति नृत्य की प्रस्तुति देने पर प्रथम पुस्कार, ब्रास बैण्ड गु्रप के शानदार मार्चपास्ट एवं प्रदर्शन करने पर प्रथम पुरूस्कार प्रदान किया गया। साथ ही हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2022 की प्रावीण्य सूची में वाणिज्य समूह में इस विद्यालय की छात्रा श्रद्धा मेवाडा द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा रू. 10,000 के पारितोषिक मिलने पर तथा इंटरनेशनल प्लेयर बुशरा खान को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
उक्त उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष एड. जॉली कुरियन, प्राचार्य डॉ. बीना जे. कुरियन एवं समस्त शिक्षकगण व विद्यार्थियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।