
ऑक्सफोर्ड स्कूल सीहोर में म.प्र. का 67वां स्थापना दिवस मनाया गया। साथ ही 1 नवंबर को गठित अन्य 6 राज्यों का भी स्थापना दिवस मनाकर अनेकता मे एकता का उदाहरण पेश किया।
मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक, केरला, छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश की वेशभूषा और राज्यों की संस्कृति का श्रेष्ठ प्रदर्शन अपने भाषण में किया। नर्सरी से बारहवी तक के छात्रों ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष एड. जोली कुरियन एवं प्राचार्य डॉ बीना जे. कुरियन ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। विभिन्न राज्यों की विशेषता के साथ अपने जीवन की पवित्रता का परिचय देते हुए मानव सेवा से ‘सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्ता हमारा’ एवं ‘हम सब भारतीय हैं’ की पहचान कराने के लिए मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का संचालन राज वर्मा एवं मुबसिरा खान, ने किया। इस अवसर पर समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
निबंध लेखन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
सीहोर। स्थानीय दी ऑक्सफोर्ड हा.से. स्कूल सीहोर में यूनियन बैंक सीहोर द्वारा निबंध लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यूनियन बैंक द्वारा सतर्कता-जागरूकता अभियान अंतर्गत ‘‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत, विकास भारत‘‘ विषय पर उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुषा उचारिया, द्वितीय स्थान भव्यता परमार तथा तृतीय स्थान सार्थक राठौर ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सौरव कुमार झा, द्वितीय स्थान शिवानी मेवाडा, तृतीय स्थान श्वेता पाटीदार ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्रीमती बिदुला हरने, शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक, विद्यालय अध्यक्ष एड. जॉली कुरियन, प्राचार्या डॉ. बीना जे कुरियन, सुश्री कल्पना राय, समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
Inter-School Football Competition organized by The District Football Association at Church Ground, Sehore